"नमस्ते! आपका स्वागत है 'Quick Revision' पर। हम लाए हैं एक नया और रोचक विषय - 'ISRO के नए मिशन आदित्य L1' के प्रमुख प्रश्न और उत्तर। हम आपको आदित्य L1 मिशन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर प्रदान करेंगे, जो आपकी तैयारी को नया दिशा देंगे।
इस अनुसंधान और ज्ञानवर्धन के माध्यम से, हम आपको आदित्य L1 मिशन के रोचक और महत्वपूर्ण पहलुओं को समझने में मदद करेंगे, जिसमें यहाँ प्रस्तुत किए जाने वाले प्रश्नों के विस्तारित उत्तर शामिल होंगे।
आदित्य L1 मिशन ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में एक नया मील का पत्थर रखा है, और हम इसके महत्व को समझते हैं। आइए, हमारे साथ इस रोमांचक और ज्ञानवर्धन यात्रा पर निकलें और आदित्य L1 मिशन के प्रमुख प्रश्नों के साथ अपनी तैयारी को और भी मजबूत बनाएं।"
Q1. आदित्य L1
मिशन कब लॉन्च किया जाएगा?
Ans. 2 सितंबर 2023
Q2. आदित्य L1
में किस रॉकेट का उपयोग किया गया ?
ANS-PSLV-XL
(Polar Satellite Launch Vehicle-XL)
Q3. आदित्य L1 को कहां से लांच किया जाएगा?
ANS-सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र ,श्रीहरिकोटा,आंध्र प्रदेश
Q4. ADITYA
L1 Mission का मुख्य उद्देश्य
क्या है?
ANS- आदित्य
L1 सूर्य के कोरोना, सूर्य के प्रकाश मंडल,
क्रोमोस्फीयर, सौर उत्सर्जन, सौर तूफानों और सौर प्रज्वाल (Solar
Flare) तथा कोरोनल मास इजेक्शन (CME) का
अध्ययन करेगा और पूरे समय की इमेजिंग करेगा
Q5. आदित्य L1
को कहां ( किस बिंदु )
पर स्थापित किया जाएगा?
ANS- L1 ( लाग्रेंज पॉइंट)- 15
LAKH KM
यहां इस कक्ष से
सूर्य लगातार दिखेगा तथा गुरुत्वाकर्षण बल बराबर होगा
Q6. आदित्य L1 में
कितने पेलोड्स हैं
?
ANS - 7 पेलोड
7 पेलोड के अंतर्गत निम्नलिखित शामिल हैं:
1.
VELC ( VELC सूर्य के विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करने के
लिये डिज़ाइन किये गए सात उपकरणों में मुख्य
पेलोड होगा और यह भारत में निर्मित सबसे सटीक उपकरणों में से एक है। )
2. सौर पराबैंगनी इमेजिंग टेलीस्कोप (SUIT)
3. सोलर लो एनर्जी एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर (SOLEXS)
4. आदित्य सोलर विंड पार्टिकल एक्सपेरिमेंट (ASPEX)
5. हाई एनर्जी L1
ऑर्बिटिंग एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर (HELIOS)
6. आदित्य के लिये प्लाज़्मा विश्लेषक पैकेज (PAPA)
7. उन्नत त्रि-अक्षीय उच्च रिज़ॉल्यूशन डिजिटल
मैग्नेटोमीटर
Q7. आदित्य L1 को L1 पॉइंट पर पहुंचने में
कितना समय लगेगा?
ANS- 4 MONTHS ( 15 LAKH KM )
Q8. आदित्य L1
मिशन के प्रमुख वैज्ञानिक कौन हैं?
ANS-
शंकरसुब्रमण्यम
के
Q9. आदित्य L1
की कुल लागत कितनी है
ANS-
400 करोड
Q10. अब तक दुनिया भर में कितने सूर्य मिशन भेजे
जा चुके हैं और वर्तमान में कितने सक्रिय हैं
ANS- 25
MISSION
7 सक्रिय है
"इस रोचक और महत्वपूर्ण विषय के साथ हम इस ब्लॉग पोस्ट का समापन करते हैं। आदित्य L1 मिशन के प्रमुख प्रश्नों के उत्तरों के माध्यम से हम आपकी तैयारी को सहायक बनाने का प्रयास किया है और आपको इस मिशन के महत्वपूर्ण पहलुओं को समझने में मदद की है।
हमें खेद है कि हम इस बार केवल इतना ही कर सकते हैं, लेकिन हम वादा करते हैं कि हम आपके लिए और ऐसे रोचक और महत्वपूर्ण विषयों पर भी जानकारी प्रदान करेंगे जो आपकी तैयारी को सफल बनाने में मदद करेंगे।
आपके पास किसी प्रकार के प्रश्न या सुझाव हैं तो कृपया हमसे साझा करें। हम आपके सुझावों का स्वागत करते हैं और आपके विचारों को महत्वपूर्ण मानते हैं।
इसी बीच, हम आपको 'Quick Revision' के साथ जुड़े रहने की सलाह देते हैं ताकि आप हमारे आने वाले ब्लॉग पोस्ट्स के साथ और भी नए ज्ञान की दिशा में कदम बढ़ा सकें। धन्यवाद और सफलता की कामना करते हैं!"
0 टिप्पणियाँ