आभूषण और वेशभूषा (परिधान) | Rajasthan Ke Paridhan Or Abhushan | MCQ

 


"आभूषण और वेशभूषा (परिधान) के राजस्थानी सौंदर्य के पीछे छिपे रहस्यों का पर्दाफाश करने के लिए आपका स्वागत है! राजस्थान एक ऐसा राज्य है जो अपनी भव्य संस्कृति, आभूषणों और परिधान के लिए विख्यात है। इस ब्लॉग में, हम राजस्थान के आभूषण और वेशभूषा के प्रश्नों के रोचक उत्तर प्रस्तुत करेंगे, जो इस राज्य की सांस्कृतिक समृद्धि और आभूषणीय विरासत को समझने में मदद करेंगे।

यहां हम राजस्थान के भव्य आभूषण, वर्णिज्य वस्त्र, और परंपरागत परिधान से जुड़े प्रश्नों के साथ-साथ उनके इतिहास, निर्माण और समृद्धि के पीछे के रहस्यों को भी खोजेंगे। तो जल्दी से इस रोमांचक यात्रा में हमारे साथ शामिल हों और राजस्थान के आभूषण और परिधान के सवालों के उत्तर ढूंढें!"

 

Q1. 'बजंट्टी' आभूषण पहना जाता है-

(1) सिर

(2) कमर

(3) भुजा

(4) गला

 

ANS-4

 

Q2. पीपलपन्ना है-

(1) स्त्रियों के गले का आभूषण

(2) स्त्रियों के कमर का आभूषण

(3) स्त्रियों के सिर का आभूषण

(4) स्त्रियों के कान का आभूषण

 

ANS-4

 

Q3.'बल्लया' आभूषण कहाँ पहना जाता है?

(1) हाथों में

(2) कानों में

(3) सिर पर

(4) नाक में

 

ANS-1

 

निम्नलिखित में से माथे पर बाँधने वाला आभूषण -

Q4. मांदलिया पहना जाता है-

(1) पुरुषों द्वारा मस्तक पर

(2) महिलाओं द्वारा गले में

(3) महिलाओं द्वारा ललाट पर

(4) पुरुषों द्वारा कलाई पर

 

ANS-2

 

Q5. दामणा नामक आभूषण कहाँ पहना जाता है?

(1) अंगुली

(2) हाथ

(3) कान

(4) नाक

 

ANS-2

   

               DOWNLOAD PDF HERE---



Q6. महिलाओं के गहनों का सिर से पैर तक सही क्रम है:

(1) बोर, बिन्दिया, टीडीभलकौ, गलपटियो, चुंप, कड़ला,नथ

(2) बोर, टीडीभलकौ, बिन्दिया, नथ, चुंप, गलपटियो,कड़ला

(3) बोर, नथ, बिन्दिया, टीडीभलकौ, चुप, गल५टियो,कड़ला

(4) बोर, बिन्दिया, नथ, टीडीभलकौ, चुंप, गलपटियो,कड़ला

 

ANS-2

 

सिर व मस्तक

-

शीशफूल, शीशपट्टी,टिकड़ा, साँकली, फीणी, तावित, माँगटीका, बोर,टीडीभलकौ, बिन्दिया, बोरला, मेमंद, सूरमांग।

कान - कुंडल, बाली, लटकण, झुमका, सुरलिया,पीपलपत्रा, झुठणा, अंगोटिया, टॉप्स, झेला, जमेला, भूचारिया, टोंटी।

नाक- नथ, कांटा, चोप, लोंग, चुनी, बाली, लटकण।

गला- -तुलसी, कंठाहार, मटरमाला, हँसली, चन्दनहार,गलसरी, पोत, पंचलड़ी, गलपटियो, चिक, हांकर, टेवटो,हार, जंजीर, सरी, झालर, ठुस्सी, मोहरन, मण्डली, हंसहार ।

हाथ व कलाई कड़ला, बाजूबंद, चूड़ियाँ,छल्ला, हथफूल, कंगण, नोगरी, तकया, बीटी, उगलिया,दामणा, हथपान, आरत, ढड्डा, बंगड़ी, पूंचियो ।

कमर-करधनी, कणकती, तागड़ी, कंडोरा।पायजेब, पैजणी, बिछिया,

पैर व अंगुलियाँपायल, छड़, लंगर, घुँघरू, झांझर, नेवरी, तोडिया, तेधड,

आंवला, छेलकड़ा, पोल, मूंदड़ी, रिमझोल

 

Q7. आभूषण जो सिर पर नहीं पहना जाता

(1) मैंमद

(2) बोर

(3) रखड़ी

(4) कंदोरा

 

ANS-4

 

'Q8. रखन' किसका आभूषण है?

(1) गले का

(2)पैर का

(3) दाँत का

(4) बाजू व हाथ का

 

ANS-3

 

Q9. 'मेमंद' आभूषण पहना जाता है-

(1) सिर पर

(2) कमर पर

(3) भुजा पर

(4) पैरों पर

 

ANS-1

 

Q10. 'चोप' नामक आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता है?

(1) गर्दन

(2) कलाई

(3) मस्तक

(4) नाक

 

ANS-4

 



Q11. पुरुषों द्वारा पहने जाने वाले आभूषण निम्न में से कौन सा है?

(1) बोरला

(2) मुरकियाँ

(3) टड्डा

(4) बंगड़ी

 

ANS-2

 

Q12. अंग-आभूषण सुमेलित कीजिए |

(A) सिर      (1) कणकती

(B) गला     (2) रिमझोल

(C) कमर    (3) हंसली

(D) पैर       (4) मेमंद

कूट:ABC D

(1) 2 4 1 3

(2) 3 2 1 4

(3) 4 3 2 1

(4) 4 3 1 2

 

ANS-4

 

Q13. चम्पाकली आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता है?

(1) सिर

(2) माथा

(3) नाक

(4) गर्दन

 

ANS-4

 

Q14. राजस्थानी परिधान के प्रतीक है-

(1) पगड़ियाँ

(2) जायजामें

(3) परके और पायजामें

(4) समस्त वर्णित विकल्प

 

ANS-4

 

Q15. बखतरी वस्त्र क्या है?

(1) ग्रामीण क्षेत्र में पुरुषों के शरीर के ऊपरी भाग में पहना जाने वाला वस्त्र ।

(2) ग्रामीण क्षेत्र में पुरुषों के शरीर के कमर के नीचे के भाग में पहना जाने वाला वस्त्र।

(3) ग्रामीण पुरुषों के सिर का वस्त्र।

(4) ग्रामीण महिलाओं के वस्त्र ।

 

ANS-1

 

Q16. झेला, जमेला, पीपलंपत्रा, अगोट्या' किस अंग के आभूषण हैं?

(1) कान

(2) अंगुली

(3) हाथ

(4) गला

 

ANS-1

 

Q17. राजस्थान के संदर्भ में पचवेदा/पछेवड़ा (pachevada) क्या है?

(1) जूटपट्टी

(2) कच्ची मिट्टी के खिलौने

(3) मोटी सूती शॉल

(4) हस्त निर्मित कागज

 

ANS-3

 

Q18. उदेशाही, अमरशाही, विजयशाही और शाहजशनी ये सब प्रकार हैं।

(1) कैथून में साड़ी बनाने की विधाएँ हैं।

(2) पैलेस ऑन व्हील्स में उपलब्ध रजवाड़ी शराब के

 (3) महिलाओं के लिए हीरे जड़ित नवलखा हार की किस्में हैं।

(4) राजस्थानी पगड़ियों की शैलियाँ हैं।

 

ANS-4

 

Q19. राष्ट्रीय स्तर पर किस राजस्थानी पोशाक को मान्यता मिली है?

(1)जोधपुरी कोट 

(2) अचकन

(3)अंगरखी

(4) मेवाड़ी पगड़ी

 

ANS-1

 

Q20. लप्पा, लप्पी, किरण एवं बाँकड़ी यह सब -

(1) राजस्थानी फिल्म सासु माँ के किरदार हैं।

(2) गोटे के भिन्न-भिन्न प्रकार हैं।

(3) दुल्हन की साड़ियों के नाम हैं।

(4) मोठ की अधिक पैदावार देने वाली किस्में हैं।

 

ANS-2

 

Q21. दुतई, गदर, डगला, कानो एवं मिरजाई किससे सम्बन्धित है-

(1) तलवार

(2) पगड़ी

(3) अंगरखी

(4) ओढ़णी

 

ANS-3

 

Q22. 'मदील' एक प्रकार का-

(1) सांगीतिक यंत्र

(2) आभूषण

(3) पगड़ी

(4) लोकसंगीत

 

ANS-3

 

Q23. राजस्थान में पोमचा कहते हैं?

(1) महिलाओं की ओढ़नी विशेष को

(2) पुरुषों के साफे को

(3) महिलाओं की ऊनी शॉल को

(4) आदिवासी महिलाओं के वस्त्र विशेष को

 

ANS-1

 

 

 

इस रोचक यात्रा के समापन पर, हम आपका धन्यवाद व्यक्त करते हैं कि आपने हमारे "Quick Revision" ब्लॉग का समय दिया। राजस्थान के आभूषण और वेशभूषा (परिधान) से संबंधित प्रश्नों के उत्तरों को जानकर आपने इस राज्य की संस्कृति और समृद्धि को और अधिक समझा है। हमें खुशी हुई कि हमारे ब्लॉग आपके लिए ज्ञानवर्धक और रोमांचक रहा।

अगले ब्लॉग पोस्ट में भी हम राजस्थान के विभिन्न पहलुओं को अनसुने रहस्यों के साथ प्रस्तुत करेंगे, और हम आपके साथ आपके प्रश्नों के उत्तर देने के लिए तैयार रहेंगे।

धन्यवाद और बने रहें "Quick Revision" टीम के साथ!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ