स्वागत है "Quick Revision" में! इस बार हम लेकर आए हैं राजस्थान के पर्वत और पठार से
जुड़े प्रश्न और उत्तरों का संग्रह। राजस्थान विश्व के प्राकृतिक सौंदर्य और
ऐतिहासिक धरोहर के लिए प्रसिद्ध है, और इस ब्लॉग में हम इन पर्वत और
पठारों के रहस्यमयी जगत को खोजेंगे।
यहां हम राजस्थान के भूगर्भिक
चर्चाएं, प्राकृतिक गुफाएं, पर्वत श्रृंग, और इसके पठारों के प्रश्नों के उत्तर
प्रदान करेंगे। राजस्थान के इन पर्वत और पठारों में छिपे रहस्य, धरोहर, और ऐतिहासिक महत्व को हम गहराई से
समझेंगे।
यह आपको राजस्थान के प्राकृतिक सौंदर्य और समृद्धि के पीछे के
रहस्यों को खोलने और इस राज्य के सांस्कृतिक धरोहर को समझने में मदद करेगा। तो
जल्दी से इस रोचक यात्रा में हमारे साथ जुड़िए और राजस्थान के पर्वत और पठार के
सवालों के उत्तर ढूंढें!
Q1. राजस्थान में सबसे ऊँचा पर्वत
शिखर किस जिले में है?
(1) जालौर
(2) नागौर
(3) सिरोही
(4) चूरू
ANS-3
व्याख्या-दक्षिणी अरावली के सिरोही जिले में स्थित गुरु शिखर (माउंट आबू)
राज्य का सबसे ऊँचा
पर्वत शिखर है जिसे जेम्स टॉड ने 'सन्तों का शिखर' कहा है। जिसकी ऊँचाई 1722 मीटर है।
Q2. राजस्थान के किस जिले में जरगा
पर्वत है-
(1) सिरोही
(2) उदयपुर
(3) अलवर
(4) जयपुर
ANS-2
व्याख्या-उदयपुर - राजसमंद में स्थित जरगा राज्य का चौथा सबसे ऊँचा पर्वत शिखर है।
जिसकी ऊँचाई 1431 मीटर है।
Q3. अरावली की पर्वत चोटियों को उनकी
ऊँचाई के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए-
(1) सेर, जरगा, अचलगढ़, रघुनाथगढ़, तारागढ़
(2) जरगा, रघुनाथगढ़, तारागढ़, अचलगढ़,
(3) अचलगढ़, रघुनाथगढ़, जरगा, तारागढ़,
(4) तारागढ़, अचलगढ़, जरगा, सेर, रघुनाथगढ़
ANS-1
(व्याख्या - जिलेवार पर्वत : एक दृष्टि
में
चोटी का नाम
जिला ऊँचाई (मीटर में)
• गुरु शिखर सिरोही
1722
• सेर सिरोही 1597
• दिलवाड़ सिरोही 1442
• जरगा उदयपुर-राजसमंद
1431
• अचलगढ़ सिरोही
1380
• कुंभलगढ़ राजसमंद
1224/1080
• धोनिया उदयपुर
1183
• ऋषिकेश सिरोही
1017
• रघुनाथगढ़ सीकर 1055
• कमलनाथ उदयपुर 1001
• टॉडगढ़ अजमेर 933/934
तारागढ़
अजमेर 873/870
Q4. अरावली श्रेणी की दूसरी नम्बर की
ऊँची चोटी का नाम है?
(1) कुम्भलगढ़
(2) सेर
(3) नाग पहाड़
(4) अचलगढ़
ANS-2
Q5. सुमेलित कीजिए -
सूची-I (अरावली
शिखर) सूची-II (जिला )
(A) रघुनाथगढ़ (i) सिरोही
(B) सेर (ii) सीकर
(C) जरगा (iii) जयपुर
(D) जयगढ़ (iv) उदयपुर
कूट: ABCD
(1) 2 1 4 3
(2) 1 3 2 4
(3) 3 2 4 1
(4) 4 3 1 2
ANS-1
Q6. उदयनाथ पर्वत राजस्थान के किस
जिले में स्थित हैं?
(1) जयपुर
(2) अजमेर
(3) अलवर
(4) सीकर
ANS-3
Q7. मध्य अरावली क्षेत्र की सबसे ऊँची
चोटी कौनसी है?
(1) जरगा
(2) बैराठ
(3) तारागढ़
(4) अचलगढ़
ANS-3
व्याख्या-मध्य अरावली क्षेत्र की प्रमुख चोटियाँ -
(1) मारायजी/गोरमजी (टॉडगढ़, अजमेर)- 933/934 मीटर
(2) तारागढ़ (अजमेर) - 870 मीटर
(3) नागपहाड़ (अजमेर) - 795 मीटर
सूची-I (प्रदेश) सूची- II (पर्वत
चोटी)
(A) उत्तरी अरावली (1) ऋषिकेश
(B) मध्य अरावली (2) तारागढ़
(C) दक्षिण अरावली (3) भानगढ़
कूट : ABCD
(1) 1 2 3
(2) 3 2 1
(3) 3 1 2
(4) 2 3 1
ANS-2
उत्तरी अरावली
क्षेत्र की प्रमुख चोटियां –
रघुनाथगढ़ सीकर
-1055 मीटर
खोह जयपुर-920 मीटर
भरोच अलवर-792
मीटर
Q9. सिरोही जिले में तीव्र ढाल युक्त ऊबड़-खाबड़ पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में कहते हैं
(1) भाकर
(2) भोराट
(3) गिरवा
(4) सांगलिया
ANS-1
व्याख्या - भाकर : सिरोही क्षेत्र में अरावली की तीव्र ढाल वाली
ऊबड़-खाबड़ पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में भाकर कहते हैं।
Q10. चारों ओर से पहाड़ियों से घिरे
हुए उदयपुर बेसिन को स्थानीय भाषा में किस नाम से जाना जाता है?
(1) भाकर
(2) गिरवा
(3) भोराट
(4) वाग
ANS-2
Q11. हर्ष पर्वत राजस्थान के किस जिले
में स्थित है-
(1) उदयपुर
(2) नागौर
(3) जयपुर
(4) सीकर
ANS-4
व्याख्या हर्ष की पहाड़ियाँ (ऊँचाई-1820मीटर) : सीकर जिले में स्थित इन
पहाड़ियों में हर्षनाथ का
प्रसिद्ध मंदिर स्थित है। उल्लेखनीय है कि हर्षनाथ की पहाड़ियाँ
अलवर जिले में तथा हर्ष माता का मंदिर आभानेरी (दौसा) में स्थित है।
Q12. राज्य का सबसे ऊँचा पठार है?
(1) गिरवा
(2) त्रिकूट
(3) उड़िया
(4) भोराठ का
पठार
ANS-2
व्याख्या-उड़िया पठार : राज्य का सबसे ऊँचा पठार, जो गुरु शिखर से नीचे स्थित है। यह 1360 मीटर
ऊँचा (आबू
पर्वत से 160 मीटर ऊँचा)
है।
Q13. कुम्भलगढ़ और गोगुन्दा के बीच पठार
स्थित हैं-
(1) मालवा का पठार
(2) पोतवार का पठार
(3) भोराट का पठार
(4) विन्ध्यन का पठार
ANS-3
भोराट के पठार : भोराट के पठार में गोगुन्दा, धारियाबाद, ईसवाल व कुम्भलगढ़ तहसील का
क्षेत्र आता है। उदयपुर के उत्तर-पश्चिम में कुम्भलगढ़ और गोगुन्दा
के बीच स्थित पठार स्थानीय भाषा में भोराट पठार के नाम से जाना जाता है।
Q14. 'लासड़िया का पठार' राजस्थान के किस जिले में स्थित हैं?
(1) जैसलमेर
(2) उदयपुर
(3) कोटा
(4) गंगानगर
ANS-2
व्याख्या : लासड़िया का पठार : उदयपुर में जयसमंद झील
से आगे पूर्व की ओर विच्छेदित व कटाफटा
पठार जो अनियमित धरातल वाला है। इस पठार की ऊँचाई 325 मीटर से 650 मीटर तक है।
Q15.मेसा पठार किस जिले में स्थित है-
(1) उदयपुर
(2) राजसमन्द
(3) चित्तौड़गढ़
(4) सिरोही
ANS-3
व्याख्या - मेसा पठार : 620 मीटर ऊँचा पठारी भाग, जिस पर चित्तौड़गढ़ का किला स्थित
है।
इस रोचक और ज्ञानवर्धक यात्रा के अंत में, हम आपका धन्यवाद
व्यक्त करना चाहते हैं कि आपने हमारे "Quick Revision" ब्लॉग
का समय दिया। राजस्थान के पर्वत और पठार से संबंधित प्रश्नों के उत्तरों को जानकर
आपने राजस्थानी संस्कृति को और अधिक समझा है।
हमें आपके साथ इस रोचक यात्रा में जुड़कर खुशी हुई। आपके साथ
राजस्थान के प्राकृतिक सौंदर्य, धरोहर, और इतिहास को
समझने का यह सफर हमारे लिए अनमोल था।
अगले ब्लॉग पोस्ट में भी हम राजस्थान के विभिन्न पहलुओं को अनसुने
रहस्यों के साथ प्रस्तुत करेंगे, और हम आपके साथ आपके प्रश्नों के उत्तर
देने के लिए तैयार रहेंगे।
धन्यवाद और बने रहें "Quick Revision" टीम
के साथ!
0 टिप्पणियाँ