"Quick Revision" ब्लॉग में राजस्थान के बांधों के सवालों के उत्तर प्राप्त करने के लिए आपका स्वागत है। यहां आपको राजस्थान के बांधों के महत्वपूर्ण पहलुओं, निर्माण प्रक्रिया, पर्यटन के प्रभाव, स्थानीय सामग्री का उपयोग, और पर्यावरणीय प्रभाव के बारे में जानकारी मिलेगी। हम आपके प्रश्नों के उत्तर देने के लिए यहां हैं और राजस्थान के बांधों से संबंधित ताजगी और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। इस ब्लॉग के माध्यम से राजस्थान के बांधों की महिमा का आनंद लें और इसे अपने पठकों के साथ साझा करें।
आपके प्रश्नों का उत्तर देने में हमें खुशी होगी और यहां हमारी टीम आपकी सहायता के लिए उपलब्ध है। आपका स्वागत है राजस्थान के बांधों की रोचक दुनिया में!
"Quick Revision" टीम
Q1. बनास नदी पर कौन-सा बाँध है?
(1) रामगढ़ बाँध
(2) मेजा बाँध
(3) बीसलपुर बाँध
(4) जवाई बाँध
ANS-3
राजमहल
(टोडारायसिंह) में (बनास, खारी, डाई त्रिवेणी संगम पर स्थित है ) बीसलपुर बाँध राजस्थान का एकमात्र कंक्रीट से बना बाँध है।
राजस्थान की यह सबसे
बड़ी पेयजल परियोजना है।
Q2. मेजा बांध कौनसी नदी पर निर्मित किया
गया?
(1) बनास नदी
(2) कोठारी नदी
(3) पार्वती नदी
(4) मेज नदी
ANS-2
माण्डल कस्बे से 8 कि.मी दूर कोठारी नदी पर 1972 में निर्मित इस बांध से भीलवाड़ा शहर
व 57 गाँवों
को पेयजल मिलता है और सिंचाई भी की
जाती है। भीलवाड़ा
जिले में मेजा बांध की पाल पर मेजा पार्क
विकसित किया गया है।
Q3. पांचना बाँध कहाँ स्थित है?
(1) दौसा
(2) सवाई माधोपुर
(3) करौली
(4) अलवर
Q4. जवाहर
सागर बाँध किस जिले में है?
(1) झालावाड़
(2) चित्तौड़गढ़
(3) सवाई माधोपुर
(4) कोटा-बूंदी
चम्बल नदी पर चार बांधों का निर्माण किया गया है-
1. गांधीसागर बाँध (जिला मन्दसौर, म.प्र)
2.
कोटा बैराज
बाँध कोटा प्रथम चरण में निर्मित इस बाँध का सर्वाधिक केचमेन्ट एरिया (जलग्रहण क्षेत्र सर्वाधिक, सर्वाधिक प्रदूषित) है।।
3. राणाप्रताप सागर बाँध, चित्तौड़गढ़
(द्वितीय चरण
4. जवाहर सागर बाँध, कोटा (तृतीय चरण में)।
Q5. मुहाने
से उद्गम की ओर चम्बल नदी पर स्थित बाँधों का सही क्रम है-
(1) गाँधी सागर- राणा प्रताप- सागर
जवाहर सागर
(2) जवाहर सागर- राणा प्रताप सागर- गाँधी
सागर
(3) गाँधी सागर- जवाहर सागर- राणा प्रताप सागर
(4) राणा प्रताप सागर- गाँधी सागर जवाहर सागर
व्याख्या चम्बल
नदी का मुहाने से उद्गम की ओर बाँधों का क्रम
क्रमशः कोटा बैराज, जवाहर सागर
(कोटा बाँध), राणा प्रताप सागर, गांधी सागर
(म.प्र.) है।
Q6. राजस्थान का वह जिला जिसमें 'जवाई बाँध है ?
(1) जयपुर
(2) पाली
(3) जोधपुर
(4) झालावाड़
व्याख्या -
पाली जिले में स्थित प. राजस्थान कासबसे बड़ा बाँध इसकी नींव 13 मई, 1945 को जोधपुर के महाराजा उम्मेदसिंह
द्वारा रखी गयी। रियासत काल में इसका निर्माण
इंजीनियर एडगर व फर्ग्युसन की देखरेख में पूर्ण हुआ।
इसको 'मारवाद का अमृतसरोवर' कहा जाता है। यह बाँध
जोधपुर व पाली का प्रमुख पेयजल स्रोत है।
Q7. बांसवाड़ा जिले में माही नदी पर
कौनसा बांध निर्मित
है?
(1) बजाज सागर
(2) जवाई
(3) जसवन्त
(4) कहाना
व्याख्या यह बांसवाड़ा में माही नदी
पर स्थित का
सबसे लम्बा (3109 मीटर) बाँध है।
Q8. एशिया में चिनाई वाला सबसे ऊंचा बांध
है-
(1) रामगढ़
(2) मेंजा
(3) जाखम
(4) जवाई
ANS-3
यह प्रतापगढ़ में अनुपपुरा गाँव के पास स्थित राज्य का सबसे ऊँचा (81 मीटर)
बांध है।
Q9. गलत युग्म को चुनिए-
(1) गढ़सीसर - बीकानेर
(2) गेप सागर- डूंगरपुर
(3) कायलाना - जोधपुर
(4) चाँद बावड़ी - दौसा
Q10. ईसरदा
बाँध किस जिले में है?
(1) झालावाड़
(2) चित्तौड़गढ़
(3) सवाई माधोपुर
(4) करौली
Q11. छापी बाँध किस जिले में?
(1) बारां
(2) कोटा
(3) झालावाड़
(4) टॉक
ANS-3
भीमसागर, छापी, गागरीन, पीपलाद
और चौली
बाँध झालावाड़ जिले में स्थित है।
Q12. जैत सागर तालाब कहाँ स्थित हैं?
(1) उदयपुर
(2) बूंदी
(3) अजमेर
(4) माउंट आबू
जैत सागर, नवलसागर, जिगजैग
बाँध (लाखेरी) हिण्डोली तालाब बूँदी में स्थित है।
Q13. परियोजनाएँ-जिले सुमेलित कीजिए -→
(A) बाँकली बाँध (i) प्रतापगढ़
(B) सोम कमला-अम्बा (ii) सवाई माधोपुर
(C) मोरेल बाँध (iii) जालौर
(D) जाखम बाँध (iv) दूंगरपुर
कूट: ABCD
(1) 4 3 2 1
(2) 3 4 2 1
(3) 3 2 1 4
(4) 4 1 2 3
Q14. निम्नलिखित में से कौनसा बाँध कोट
बांध भी कहलाता
हैं-
(1) मोरल
(2) घोसुंडा
(3) खांडिप
(4) सरजू सागर
ANS-4
सरजू सागर बांध जिसे कोट बाँध के नाम
से भी जाना
जाता है, शाकंभरी पहाड़ियों के पार एक बाँध है। यह झुंझुनूं में
उदयपुरवाटी शहर
से 13
किलोमीटर की
दूरी पर स्थित है। बाँध का निर्माण 1923 और 1924 के बीच सिंचाई
और जल भंडारण के प्रयोजनों के लिए किया गया था।
Q15. नदी बाँध सुमेलित कीजिए
(A) सतलज (1) बीसलपुर
(B) बनास
(2) मेजा
(C) कोठारी (3) भाखड़ा नांगल
(D) सूकड़ी (4) बाँकली
कूट : (A) (B) (C) (D)
(1) 3 1 2 4
(2) 1 2 3 4
(3) 4 1 2 4
(4) 2 3 4 1
Q16. बाँध व जिलों को सुमेलित कीजिए-
(a) गागरीन (1)
बून्दी
(b) गरदड़ (2) सिरोही
(c) मोरा सागर (3)
सवाई माधोपुर
(d) ओराटैंक (4)
झालावाड़
कूट a b c d
(1) 1 2 3 4
(2) 2 3 1 4
(2) 3 1 4 1
(4) 4 1 3 2
Q17. → सुमेलित कीजिए -
(A) अजमेर (1) प्रताप सागर
(B) डूंगरपुर (2) बुझ
झील
(C) जोधपुर (3) फॉय सागर
(D) जैसलमेर (4)
गैब सागर
कूट :
(A) (B) (C) (D)
(1) 1 2 3 4
(2) 3 4 1 2
(3) 3 4 2 1
(4) 4 3 2 1
ANS-2
अंत में, हम आपका धन्यवाद व्यक्त करना चाहते हैं कि आपने हमारे "Quick Revision" ब्लॉग का पठन किया। हमें खुशी है कि आपको राजस्थान के बांधों के बारे में विस्तृत और महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है। हमने प्रयास किया है कि आपके पाठकों को राजस्थान के बांधों के अनुभव को और अधिक संघर्षों के साथ विश्वासपूर्वक प्रस्तुत किया जाए।
यदि आपके पास किसी प्रकार के प्रश्न, सुझाव या अनुभव हैं, तो कृपया हमारे साथ साझा करें। हमें खुशी होगी आपकी प्रतिक्रिया सुनने और आपके प्रश्नों का उत्तर देने में सहायता करने में। राजस्थान के बांधों के बारे में और अधिक ज्ञान प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग और सामग्री पर बने रहें।
हमें आपके साथ जुड़े रहने का अवसर मिला है और धन्यवाद की आपने हमारी टीम का समर्थन किया है। हमें आपकी सफलता की कामना है और आपके अगले यात्राओं में भी आपका साथ बना रहेगा।
धन्यवाद और बने रहें "Quick Revision" टीम के साथ!
0 टिप्पणियाँ