(कंप्यूटर हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर) Software and Hardware previous year questions | Download PDF

 

"नमस्कार पाठकों! Quick Revision में आपका स्वागत है। हम लेकर आए हैं एक नए आरंभ का, जो आपको सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर से संबंधित सवालों के सटीक और महत्वपूर्ण उत्तर देगा। इस लेख में हमने न एकेडेमिक परीक्षाओं में पूछे गए सवालों का सीधा उत्तर दिया है, बल्कि हमने आपको इस ज्ञान की अधिशेषता के लिए यूट्यूब क्लास और पीडीएफ भी प्रदान किए हैं।

यह लेख आपको सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर फील्ड के नवीनतम डेवलपमेंट्स के साथ, इनके बारे में आए हुए सवालों के सही और स्पष्ट उत्तरों के माध्यम से अवगत कराएगा। यह साराहा जाएगा किस प्रकार से ये सवाल आपके आने वाले परीक्षाओं में कितना महत्वपूर्ण हो सकते हैं। आप हमारी यूट्यूब क्लास को देखकर इस ज्ञान को और भी स्थायी बना सकते हैं और पीडीएफ को डाउनलोड करके सवाल-जवाब को कहीं भी सहारा ले सकते हैं।

आइए, इस रोमांचक और ज्ञानपूर्ण सफलता की यात्रा में हमारे साथ मिलकर अगले चरण की तैयारी करें! आपका समय और समर्थन हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं।"

 

1. निम्न में से कौनसा एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर नहीं है? [CET-11.2.2023 (S-II)]

(1) एडोब फोटोशोप

(2) फायरफॉक्स

(3) वर्ड प्रेस

(4) लिब्रे ऑफिस

Ans. (1)

 

2. इनमें से कौनसा एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है? [CET-11.2.2023 (S-II)]

(1) विंडोज एन टी

(2) उबन्डु

(3) ऑटोकैड

(4) एंड्रॉयड

Ans. (3)

 

3. निम्न में से किस प्रकार के प्रिंटर में प्रिंटिंग रिबन काम में आती है? सूचना सहायक परीक्षा 12.05.2018|

(1) प्लॉटर

(2) लेटर प्रिन्टर

(3) डॉट मेट्रिक्स प्रिन्टर

(4) इंकजेट प्रिन्टर

Ans. (3)

 

4. 'कम्प्यूटर में सॉफ्टवेयर - [पटवार 23.10.2021 (Shift -II)]

(1) 1/0 एक्सेस की गति को त्वरित करता है।

(2) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट की गति को बढ़ाता है।

(3) सपोर्टिंग हार्डवेयर के बिना उपयोग में लिया जा

(4) इनमें से कोई नहीं सकता है।

Ans. (4)

 

5. सॉफ्टवेयर एजेंट ..... भी कहे जाते हैं- सूचना सहायक परीक्षा 12.05.2018]

(1) ट्रांसएजेंट (Transagents)

(2) नोबोट्स (Knowbots)

(3) ब्लीजाईर्ड्स (Blizzards)

(4) सॉफ्टबोट्स (Softbots)

Ans. (4)

 

     DOWNLOAD PDF HERE-   



6. "कंपोनेंट ऑब्जेक्ट मॉडल के लाभ हैं- | सूचना सहायक परीक्षा 2011 |

(1) कपैक्ट साइज व स्पीड रीडेबिलिटी

(2) कपैक्ट साइज व स्पीड

(3) रीडेबिलिटी व स्पीड

(4) निम्न लागत व रीडेबिलीटी

Ans. (4)

 

7. किस प्रकार का सॉफ्टवेयर मुक्त वितरित होता है लेकिन आगे प्रयोग करने के लिए प्रयोक्ता को कुछ रकम अदा करनी पड़ती है? [IBPS Exam 2011 |

(1) फ्रीवेयर

(2) शेयरवेयर

(3) रेंटलवेयर

(4) पब्लिक डोमेन सॉफ्टवेयर

Ans. (2)

 

8. लीनेक्स तथा माइक्रोसॉफ्ट - विंडोज निम्न में से किसके उदाहरण है- II Grade (Music) 07.01.2020]

(1) सिस्टम सॉफ्टवेयर

(2) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

(3) मालवेयर

(4) कम्प्यूटींग

Ans. (1)

 

9. निम्न में से कौन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है? || Grade (Drawing & Painting) 13.01.2020

(1) विन्डोज

(2) वेब ब्राउजर

(3) यूनिक्स

(4) लाइनक्स

Ans. (2)

 

10. वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट और फोटो -एडिटिंग उदाहरण है- [पटवार परीक्षा 24.10.2021 (Shift-II)]

(1) प्लैटफार्म सॉफ्टवेयर के

(2) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के

(3) सिस्टम सॉफ्टवेयर के

(4) इनमें से कोई नहीं

Ans. (2)

 

11. D.T.P. का पूरा नाम क्या है? [सूचना सहायक, 2013| [SSC 10+2 Exam-2010] [पटवार 24.10.2021 (Shift-1)]

(1) Desktop Paper

(2) Desk Top Publishing

(3) Desktop Package

(4) इनमें से कोई नहीं

Ans. (2)

 

12. निम्नलिखित में से कौन सा सॉफ्टवेयर नहीं है? (RPSC LDC Exam 23.10.2016)

(1) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड

(2) इंटरनेट एक्सप्लोरर

(3) बार कोड स्कैनर

(4) विंडोज मीडिया प्लेयर

Ans. (3)

 

13. निम्नलिखित में से कौनसा एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है? [LDC-19.08.2018 |

(1) डिवाइस ड्राइवर

(2) टैक्स्ट संपादक

(3) स्प्रेडशीट

(4) टैली

Ans. (1)

 

14. 'निम्नलिखित कम्प्यूटर के भाग हैं, सिवाय- [I Grade (Music) 23 July, 2016 |

(1) सी.पी.यू.

(2) की-बोर्ड

(3) स्कैनर

(4) मॉनीटर

Ans. (3)

 

15. यूनिवर्सल प्रोडक्ट कोड (UPC) स्वीकार किया गया है? [RAS Pre. Exam. 2007]

(1) भवनों में अग्नि सुरक्षा कोड के लिए

(2) भवन के भूकम्प प्रतिरोधक कोड के लिए

(3) बार कोड के लिए

(4) खाद्य सामग्री में मिलावट के विरुद्ध

Ans. (3)

 

16. निम्नलिखित में से कौनसा ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का नुकसान है ? [III Grade (Sanskrit) -27.2.2023]

(1) यह कस्टमाइज किया जा सकता है।

(2) उच्च गुणवत्ता का सोफ्टवेयर है।

(3) यह फ्री है।

(4) इसमें त्रुटि हो सकती है क्योंकि इसे गंभीरता से जाँचा नहीं जाता।

Ans. (4)

 

17. सॉफ्टवेयर प्रोग्राम जिसे कानूनी तौर पर संकलित किया जा सकता है और आमतौर पर निःशुल्क उपयोग किया जाता है, उसे.....कहा जाता है- | सूचना सहायक परीक्षा 12.05.2018 |

(1) शेयरवेयर

(2) फर्मवेयर

(3) माइंडवेयर

(4) पब्लिक डोमेन

Ans. (4)

 

18. निम्न में से किसे एक हार्डवेयर के रूप में नहीं माना जाता है- [पटवार परीक्षा 23.10.2021 (Shift-1)]

(1) हार्ड डिक्स

(2) प्रचालन तंत्र

(3) सी.पी. यू.

(4) कीबोर्ड

Ans. (2)

 

19. निम्न में से कौनसा समूह सॉफ्टवेयर का है? [I Grade (Sociology) 2014]

(1) एम.एस. वर्ड, फोटोशॉप, एम. एस. एक्सेल

(2) स्केनर, वाटसाप, पॉवर प्वाइंट

(3) मॉनीटर, प्रिन्टर, एम.एस. वर्ड

(4) एम. एस. एक्सेल, फोटोशॉप, माउस

Ans. (1)

 

20. निम्न में से कौनसा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर नहीं है? || Grade (Commerce) 2014 |

(1) एम एस विन्डोज

(2) वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर

(3) वेब ब्राउजर

(4) स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर

Ans. (1)

 

21. "कौन सी सॉफ्टवेयर तकनीकी की विशेषता नहीं है? [I Grade (Chemistry) 22 July, 2016]

(1) यह कोमल तकनीकी उपागम है।

(2) इसे अनुदेशन तकनीकी भी कहते हैं।

(3) इसको शैक्षिक तकनीकी प्रथम भी कहते है।

(4) इसका मुख्य आधार मनोविज्ञान है।

Ans. (3)

 

22. Modem है- | सूचना सहायक परीक्षा 2013]

(1) Software

(2) Hardware

(3) CPU

(4) उपर्युक्त सभी

Ans. (2)

 

23. ......पोर्ट को कॉम (COM) पोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। [LDC-12.08.2018 |

(1) पैरेलल

(2) आर.जे.

(3) आर.जे.-45

(4) सीरियल

Ans. (4)

 

24. निम्न में से कौन-सा समूह हार्डवेयर का है? || Grade (Political Science ) 2014 |

(1) सी.पी.यू. एम.एस., वर्ड, सी.डी., की बोर्ड

(2) स्केनर, मॉनीटर, माउस, प्रोसेसर

(3) एम.एस. एक्सेल, स्केनर, की-बोर्ड, प्रिन्टर

(4) फोटो शॉप, प्रिन्टर, माउस, सी.डी.

Ans. (2)

 

25. "किसी छपे हुए चित्र या टेक्स्ट को डिजिटल रूप में तथा डिजिटल चित्र या टेक्स्ट को छपे हुए रूप में लाने के लिए प्रयुक्त उपकरण क्रमश: हैं- | सूचना सहायक परीक्षा 12.05.2018 |

(1) स्कैनर व प्रिन्टर

(2) प्रिन्टर व स्कैनर

(3) प्लॉटर व प्रिन्टर

(4) प्रिन्टर व प्लॉटर

Ans. (1)

 

26. मोडेम का पूरा नाम है- [I Grade (Political Science) 06.01.2020]

(1) मोड्यूलेटर डिस्क

(2) मीडिएटर डिस्क

(3) मोड्यूलेटर-डिमोड्यूलेटर

(4) मीडियम डिवाइस

Ans. (3)

 

27. कम्प्यूटर उपागम अनुदेशन में सम्मिलित नहीं है- [I Grade (Hindi) 2014 |

(1) इन्टरनेट

(2) एक्सेल शीट व पॉवर पॉइण्ट

(3) प्रिण्टर

(4) सी.डी. व डी.वी.डी.

Ans. (3)

 

28. कम्प्यूटर का 'माइक्रो प्रोसेसर' उदाहरण है- [I Grade (Commerce) 10.01.2020]

(1) हार्डवेयर का

(2) सॉफ्टवेयर का

(3) स्पाईवेयर का

(4) मालवेयर का

Ans. (1)

 

29. UPS का मतलब है- सूचना सहायक परीक्षा, 2011

(1) अनइनटर्फियर्ड पावर सप्लाई

(2) अनइटरप्टिड पावर सप्लाई

(3) यूनिफार्म पावर सोर्स

(4) यूनिफार्म पावर सप्लाई

Ans. (2)

 

30. कम्प्यूटर का उपयोग किए जाने वाले उपकरण कहलाते हैं- || Grade (Maths) 12.1.2020]

(1) सॉफ्टवेयर

(2) हार्डवेयर

(3) फ्लॉपी

(4) सीपीयू

Ans. (2)

 

"हमारे साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद!

इस यात्रा में हमें आपके साथ साझा करने में बहुत आनंद हुआ। सवालों के लिए धन्यवाद और आगे बढ़ने के लिए तैयार रहें। नए और रोचक ज्ञान के लिए हमारे साथ जुड़ते रहें और स्मार्ट पढ़ाई के लिए हमारे लेखों का आनंद लेते रहें।

धन्यवाद और आगे बढ़ने के लिए सही समय है!"

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ