'CPU & ALU Computer Previous Year Questions | pdf download

 

"नमस्ते दोस्तों! Quick Revision में आपका स्वागत है। आज के हमारे आरंभिक संदेश में, हम आपको एक रोमांचक सफलता की कहानी की ओर बुलाते हैं - 'CPU & ALU Computer Previous Year Questions.' यह एक ऐसा ब्लॉग है जिसमें हम नहीं सिर्फ आपको CPU और ALU से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर प्रदान करेंगे, बल्कि यहां आप जानेंगे कि ये प्रश्न किन-किन प्रमुख परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं।

हमने इस ब्लॉग में आपको सभी प्रश्नों के सही और सटीक उत्तर प्रदान किए हैं, ताकि आप अपनी पढ़ाई को एक नए स्तर तक ले जा सकें। और हाँ, इस सफलता की यात्रा को और भी सराहनीय बनाने के लिए, हमने ये सभी प्रश्नों को आपके लिए PDF रूप में उपलब्ध करवा दिया है, जिसे आप बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके अलावा, यदि आप चाहें, तो हमारे YouTube चैनल पर जाकर इस विषय पर कक्षा भी देख सकते हैं। तो आइए, इस सफलता के सफर में हमारे साथ मिलकर नए ऊंचाईयों की ओर बढ़ें, और सिखें, आगे बढ़ें और सफल हों! जागरूक रहें, पढ़ाई में रुचि बनाए रखें, और हमें यहां मिलेंगे अगले Quick Revision ब्लॉग में। धन्यवाद!"

 

1. कम्प्यूटर का मस्तिष्क कहलाता है, वह है- [I Grade (Drawing & Painting, Philosophy) 2014] [I Grade (Drawing & Painting) 13.01.2020] [[ Grade (Home Science) 22 July, 2016] [Librarian Grade-III Exam 19.09.2020]

(1) मदरबोर्ड

(2) सी.पी.यू.

(3) रैम

(4) रोम

Ans. (2)

 

2.CPU का पूरा नाम है- सूचना सहायक परीक्षा 2013] | सूचना सहायक परीक्षा 2008 |

(1) Central Protection Unit

(2) Central Processing Unit

(3) Core Processing Unit

(4) Central Power Unit

Ans. (2

 

3. इनमें से सी.पी.यू. के मुख्य दो घटक कौन से हैं? [सूचना सहायक परीक्षा 2011]  [राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-08.11.2020 (II)]

(1) कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर्स

(2) रजिस्टर्स और मुख्य स्मृति

(3) कंट्रोल यूनिट और ए.एल.यू.

(4) ए.एल.यू. और बस

Ans. (3)

 

4. सी.पी.यू. की गति किसमें मापी जाती है- | सूचना सहायक परीक्षा 2008]

(1) बाईट्स

(2) बिट्स

(3) निब्बल्स

(4) हर्ट्ज

Ans. (4)

 

5. सी.पी.यू. शिड्यूलर को और किस नाम से जाना जाता है

(1) जॉब शिड्यूलर

(2) रिसोर्स शिड्यूलर

(3) शॉर्ट-टर्म शिड्यूलर

(4) प्रोसेस शिड्यूलर

Ans. (3)

व्याख्या - सी.पी.यू. शिड्यूलर को शॉर्ट-टर्म शिड्यूलर के नाम से भी जाना जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य मानदंडों के चुने हुए सेट के अनुसार प्रणाली के प्रदर्शन को बढ़ाना है।

 

6. निम्नलिखित में से कौनसा सीपीयू (CPU) का मुख्य कार्य नहीं है- [राज. पुलिस कॉन्स्टेबल-8.11.2020 (1)]

(1) ऑप्टिकल ड्राइव पढ़ें

(2) अरिथमेटिक और तार्किक (लॉजिकल) कार्य निष्पादित करना

(3) संगृहीत प्रोग्राम निर्देशों को निष्पादित करना

(4) प्राइमरी स्टोरेज या मुख्य मेमोरी के निकट से सम्पर्क करना

Ans. (1)

 

7. निम्नलिखित में से कौनसा कम्प्यूटर सिस्टम के समग्र कामकाज को नियंत्रित करता है? [राज. पुलिस-16.05.2022 (S-II)]

(1) नियंत्रण इकाई (कंट्रोल यूनिट)

(2) अंकगणितीय तर्क इकाई (ALU)

(1) केवल 1

(2) केवल 2

(4) न तो 1 न ही 2

(3) 1 और 2 दोनों

Ans. (1)

 


           DOWNLOAD PDF HERE-


8. निम्नलिखित में से कौनसी यूनिट किसी प्रोग्राम के निर्देशों को कैसे पूरा करने के लिए कम्प्यूटर के अन्य घटकों को निर्देश देकर सिस्टम की अन्य सभी यूनिट्स की गतिविधियों का समन्वय करती है? [राज. पुलिस - 13.05.2022 (S-II)]

(1) कंट्रोल यूनिट

(2) अरिथमेटिक एंड लॉजिक यूनिट

(3) स्टोरेज यूनिट

(4) आउटपुट यूनिट

Ans. (1)

 

9. निम्नलिखित में से वह कौनसी प्रणाली है जो वास्तविक डेटा प्रोसेसिंग न करके, एक पर्यवेक्षक के रूप में, कम्प्यूटर की अन्य इकाइयों के मध्य नियंत्रण और समन्वयन का कार्य करती है? [राज. पुलिस - 02.07.2022 (S-I)]

(1) एएलयू (ALU)

(2) कण्ट्रोल यूनिट

(3) सिस्टम बस

(4) सीपीयू रजिस्टर (CPU रजिस्टर)

Ans. (2)

 

10. सुमेलित कीजिये: [राज. पुलिस - 13.05.2022 (S-I)]

कंपोनेंट                              विवरण

A. CRT                   1. इंटेलीजेंट कैरेक्टर रिकग्निशन

B. WSI-इंटीग्रेशन    2. आउटपुट डिवाइस

C. CPU                   3. CMOS - टेक्नोलॉजी

D. ICR                    4. ALU, कंट्रोल यूनिट, रजिस्टर

     A B C D

(1) 2 3 4 1

(2) 1 3 4 2

(3) 2 3 1 4

(4) 2 1 3 4

Ans. (1)

 

11. निम्नांकित में से किसमें CPU प्रोग्राम को निष्पादित कर सकता है?

(1) एसेंबली भाषा में

(3) ऑक्टेन

(2) सांकेतिक भाषा में

(4) द्विआधारी में

Ans. (4)

व्याख्या -कम्प्यूटर में प्रत्येक डाटा, अनुदेशों तथा परिणामों को द्विआधारी या बिट में निरूपित या स्टोर किया जाता है।

 

12. सीपीयू रजिस्टर के आकार (साइज) को.....भी कहा जाता है, और यह किसी भी दिए गए समय पर डेटा की मात्रा को इंगित करता है, जिसके साथ कम्प्यूटर कार्य करता है। पुलिस-2.7.2022 (S-I)]

(1) शब्द का आकार (Word Size)

(2) कैश मेमोरी का आकार (Cache memory size)

(3) सिस्टम बस का आकार (System bus size)

(4) भण्डारण क्षमता (Storage capacity)

Ans. (1)

 

13. ALU है- पटवारी प्रारम्भिक परीक्षा-13.02.2016 [राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-08.11.2020

(1) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट

(2) ऐरे लाजिक यूनिट

(3) ऐप्लीकेशन लाजिक यूनिट

(4) उक्त में कोई नहीं

Ans. (1)

 

14. सीपीयू (CPU) का वह भाग जो अंकगणित एवं तार्किक संक्रियाएँ (लॉजिकल ऑपरेशन्स) निष्पादित करता है, उसे क्या कहते हैं - [पुलिस-13.05.2022 (S-I)] [राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल- 06.11.2020 (1)] [I Grade (Political Science) 20 July, 2016

(1) रैम

(2) एएलयू

(3) मदरबोर्ड

(4) रजिस्टर्स

Ans. (2)

 

15. निम्नलिखित में से कौनसा विकल्प अरिथमेटिक और लॉजिकल ऑपरेशन्स निष्पादित करता है- [राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-06.11.2020 (II)]

(1) स्टोरेज यूनिट

(2) सीपीयू

(3) इनपुट यूनिट

(4) रैम

Ans. (2)

 

16. कम्प्यूटर का केन्द्रीय नाड़ी तंत्र कहलाता है-

(1) रजिस्टर्स

(2) प्राथमिक मेमोरी

(3) ऑरिथमेटिक और लॉजिक यूनिट

(4) कन्ट्रोल यूनिट

Ans. (4)

 

17. निम्न कथनों में से सही/गलत की पहचान करें? [राज. पुलिस-13.05.2022 (S-II)]

1. कम्प्यूटर की कंट्रोल यूनिट (CU) डेटा की कोई वास्तविक प्रोसेसिंग नहीं करती है।

2. CPU को एकीकृत परिपथ (IC) चिप में बनाया गया है और इसे माइक्रोप्रोसेसर के रूप में भी जाना जाता है।

3. फ्लैटबेड स्कैनर इनपुट और आउटपुट डिवाइस दोनों के रूप में काम करता है।

(1) तीनों सही है

(2) 1 गलत, 2 और 3 सही है।

(3) 1 और 3 सही है, 2 गलत है

(4) 1 और 2 सही है, 3 गलत है

Ans. (4)

 

 

18. निम्नलिखित में से कौनसा सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) का भाग नहीं है-

(1) अर्थमेटिक एण्ड लॉजिक यूनिट

(2) कंट्रोल यूनिट

(3) रजिस्टर्स

(4) रैंडम एक्सेस मेमोरी

Ans. (4)

 

19. ....., एक सीपीयू (CPU) रजिस्टर है, जिसका उपयोग प्रोग्राम निष्पादन के दौरान अगले निर्देश (इंस्ट्रक्शन) के एड्रेस को संगृहीत (स्टोर) करने के लिए किया जाता है? [राज. पुलिस 15.05.2022 (S-I)]

(1) एक्यूमुलेटर

(2) इंडेक्स रजिस्टर

(3) प्रोग्राम काउन्टर

(4) मेमोरी डेटा रजिस्टर

Ans. (3)

 

20. कम्प्यूटर को दिए गए आदेश (command) के क्रियान्वयन की क्षमता निम्नांकित में से किसमें है?

(1) प्रोसेसर सॉकेट

(2) मुख्य स्मृति

(3) अंकगणितीय तर्क इकाई

(4) कैश मेमोरी

Ans. (3)

 

21. रजिस्टर किसका समूह है? [वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक -18.06.2022]

(1) Flip-Flop

(2) OR Gate

(3) AND gate

(4) कोई नहीं

Ans. (1)

फ्लिप-फ्लॉप को लोकप्रिय रूप से बेसिक डिजिटल मेमोरी सर्किट के रूप में जाना जाता है. यह डेटा के एक बिट (बाइनरी अंक) को संग्रहीत करने के लिए डेटा भंडारण तत्वों के रूप में उपयोग किया जाता है.

 

22. निम्नलिखित में किस मेमोरी में सीपीयू की सीधी पहुंच (एक्सेस) होती है?

(1) रैम

(2) हार्ड डिस्क

(3) मैग्नेटिक टेप

(4) डीवीडी

Ans. (1)

 

23. निम्नलिखित में से सीपीयू का कौन सा भाग एएलयू क्रिया विधि के दौरान अस्थाई रूप से आंकड़ों का संग्रहण करता है-

(1) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU)

(2) कंट्रोल यूनिट

(3) रजिस्टर

(4) रैण्डम एक्सेस मेमोरी

Ans. (3)

 

24. सीपीयू का कौनसा भाग प्रोग्राम के अनुदेशों के निष्पादन का चयन, निर्वचन और मॉनीटर करता है?

(1) मेमोरी

(2) रजिस्टर यूनिट

(3) कंट्रोल यूनिट

(4) एएलयू

Ans. (3)

 

25. नियंत्रण इकाई (CU) और अंकगणितीय तर्क इकाई (ALU) को एक साथ सामान्यतः कहा जाता है? [राज, पुलिस-13.05.2022 (S-I)]

(1) अभिकलनात्मक इकाई (कंप्यूटेशनल यूनिट)

(2) संग्रहण इकाई (स्टोरेज यूनिट)

(3) स्ट्रीमिंग इकाई

(4) प्रक्रमण इकाई (प्रोसेसिंग यूनिट)

Ans. (4)

 

26. इनमें से कौन कम्प्यूटर के सीपीयू (CPU) का भाग नहीं है-  [राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-07.11.2020 (II)]

(1) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट

(2) कंट्रोल यूनिट

(3) मुख्य मेमोरी

(4) माउस

Ans. (4)

 

27. 'किसी कम्प्यूटर सिस्टम में, सभी ऑपरेशन्स कहाँ प्रोसेस किए जाते हैं- [राज. पुलिस कॉन्स्टेबल-8.11.2020 (II)]

(1) मदर बोर्ड

(2) मेमोरी

(3) CPU

(4) RAM

Ans. (3)

 

28. कम्प्यूटर की किस इकाई में जटिल गणनाएँ करने की क्षमता होती है? |I Grade (Biology) 2014 |

(1) अदा इकाई

(2) स्मृति भंडारण इकाई

(3) केन्द्रीय प्रोसेसिंग इकाई

(4) प्रदा इकाई

Ans. (3)

 

29. 'कम्प्यूटर सहायक अनुदेशन कहलाता है- [I Grade (Maths) 24 July, 2016]

(1) इलेक्ट्रॉनिक ब्रेन

(2) इलेक्ट्रॉनिक मेमोरी

(3) इलेक्ट्रॉनिक बुक

(4) इलेक्ट्रॉनिक जर्नल

Ans. (1)

 

30. निम्नलिखित विकल्पों में से कौनसा दिए गए कथनों की सत्यता का सर्वोत्तम वर्णन करता है-[राज. पुलिस-16.05.2022 (S-II)]

1. केन्द्रीय प्रक्रमण इकाई (CPU) सीधे प्राथमिक संग्रहण के साथ संचार करता है।

2. हार्ड डिस्क पर संगृहीत डेटा को पहले प्राथमिक संग्रहण में स्थानांतरित किया जाता है और उसके बाद इसे CPU द्वारा प्राप्त (एक्सेस) किया जाता है।

(1) दोनों सही

(2) 1 सही, 2 गलत

(3) 1 गलत, 2 सही

(4) दोनों गलत

Ans. (1)

 

 

"हमारे साथ इस यात्रा में शामिल होने के लिए आपका धन्यवाद! इस ब्लॉग ने आपको CPU और ALU से संबंधित प्रश्नों के सही उत्तर प्रदान करके आपकी जानकारी को विस्तृत करने का प्रयास किया है। हम आशा करते हैं कि आपने इस यात्रा का आनंद लिया होगा और आपकी पढ़ाई में यह ब्लॉग एक महत्वपूर्ण साथी बना होगा।

यदि आपने अभी तक हमारा YouTube चैनल नहीं देखा है, तो कृपया जाकर हमारी वीडियो कक्षा देखें और हमें आपकी प्रतिप्रेक्ष्या बताएं। हमारा आत्मनिर्भर शिक्षा संस्थान, Quick Revision, आपकी स्थिति को सुधारने के लिए यहां है। आपके सवालों और सुझावों का स्वागत है, और हम आपके उत्कृष्टता की प्राप्ति में आपकी सहायता करने के लिए यहां हैं।

धन्यवाद और फिर मिलेंगे हमारे अगले साहसिक सफर में!"

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ