Q1. सन् 1857 ई. के विद्रोह के समय राजस्थान में सैनिक छावनियाँ थीं
(1) चार
(2) पाँच
(3) छ
(4) सात
ANS-3
ब्रिटिश छावनियां
1. बंगाल नेटिव इन्फैंट्री- नसीराबाद (अजमेर)
2. मेरवाड़ा बटालियन - ब्यावर (अजमेर)
3. कोटा कन्टिलजेन्ट - देवली (लोक)
4. मेवाड़ भीलकोर - खैरवाड़ा (उदयपुर)
5. जोधपुर लीजियन - एरिनपुरा (पाली)
6. नीमच छावनी - नीमच (मेवाड़) वर्त. (M.P)
Q2. 1857 के विप्लव के समय राजस्थान में
निम्नलिखित में से कौन-कौन सी ब्रिटिश सैनिक
छावनियाँ थी?
(1) नसीराबाद, एरिनपुरा
(2) नीमच, देवली
(3) ब्यावर, खैरवाड़ा
(4) उपर्युक्त सभी
Q3. राजस्थान में 1857 की क्रांति सर्वप्रथम कहाँ हुई थी?
1) आठवा
(2) एरनपुरा
(3) नसीराबाद
(4) देवली
ANS-3
1857 की क्रांति की शुरुआत (28 मई 1857) नसीराबाद (अजमेर) में 'नयूवरी' नामक अधिकारी को मारकर की
Q4. राजस्थान में 1857 की क्रांति के समय यहाँ के ए.जी.जी. (एजेन्ट टू गवर्नर जनरल) कौन थे-
(1) कप्तान ब्लेक
(2) हेनरी लॉरेन्स
(3) जॉर्ज पैट्रिक लारेन्स
(4) कप्तान हीथकोट
अधीनस्थ संधि के तहत 1832 ई. में अजमेर में 'राजपूताना रेजीडेन्सी' की स्थापना की गई। इसका मुख्य अधिकारी 'एजेन्ट टू गवर्नर जनरल' (ए.जी.जी.) था। इसका मुख्यालय अजमेर |
![]() |
DOWNLOD PDF HERE |
Q5. राजस्थान में 1857 में पहला विद्रोह कब और कहाँ हुआ?
(1) 28 मई, 1857, नसीराबाद
(2)3 जून, 1857, नीमच
(3) 21 अगस्त, 1857, माउण्ट आबू
(4) 9 सितम्बर, 1857, आउवा
Q6. नसीराबाद में विद्रोह करने वाली
बटालियन थी ?
(1) 15वीं बंगाल नेटिव इन्फेक्टरी
(2) बंबई
लांसर्स
(3) 30वीं बंगाल नेटिव इन्फेण्टरी
(4) मेरवाड़ा बटालियन
Q7. राजस्थान के कोटा राज्य में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व करने वाले थे?
(1) पं. नयनूराम शर्मा तथा विजयसिंह पथिक
(2) लाला हरदयाल तथा मेहराब खाँ
(3) खुशालसिंह तथा रामसिंह
(4) लाला जयदयाल तथा मेहराब खाँ
15 अक्टूबर, 1857 ई. को मेहराब खाँ (रिसालदार) व जयदयाल (वकील) के नेतृत्व में राज्य की सेना व
जनता ने विद्रोह कर मेजर बर्टन व सर्जन सेल्डर की हत्या कर दी गई तथा बर्टन का सिर काटकर शहर में घुमाया गया।
Q8. 1857 के विद्रोह के दौरान मेजर बर्टन व उनके दो पुत्र कहाँ मारे गए थे-
(1) नसीराबाद
(2) ऐरनपुरा
(3) जोधपुर
(4) कोटा
Q9. नीमच छावनी मैं विद्रोह कब हुआ?
(1) 2 जून
(3) 28 मई
(2) 3 जून
(4) 31 मई
3 जून, 1857 को नीमच छावनी में सैनिकों ने विद्रोह किया | सैनिक छावनी को लूटने के बाद देवली, चित्तौड़गढ़, शाहपुरा होते हुए दिल्ली पहुँचे।
Q10. 1857 की क्रांति के समय जोधपुर का महाराजा कौन था-
(1) मानसिंह
(3) गजसिंह
(2) जसवन्तसिंह द्वितीय
(4) तख्तसिंह
Q11. आउवा के युद्ध में किस ब्रिटिश पॉलीटिकल
एजेन्ट की हत्या कर दी गई थी?
(1) मॉक मेसन
(2) मेजर बर्टन
(3) केप्टन शावर्स
(4) पेट्रिक लॉरेन्स
आउवा के ठाकुर कुशालसिंह के नेतृत्व में क्रांतिकारियों ने जोधपुर के महाराजा तख्तसिंह ,कैप्टन हीथकोट की सेना को आउवा के निकट बिठोड़ा (पाली) नामक स्थान पर 8 सितम्बर, 1857 को हराया ।
कॅप्टन हीथकोट को पीछे हटना पड़ा।
रियासत P.A
जयपुर -
ईडन
जोधपुर -
मेक मोसेन
उदयपुर -
मेजर
शावर्क्स
कोटा -
मेजर
बर्टन
भरतपुर
- मॉरिसन
Q12. राजस्थान के राजाओं में वह कौन शासक था, जो अपनी सेना के साथ 1857 के संग्राम की सहायता हेतु राज्य से बाहर गया
(1) जयपुर
(2) जोधपुर
(3) उदयपुर
(4) बीकानेर
बीकानेर के सरदारसिंह एकमात्र ऐसे शासक थे जिसने अपनी सेना लेकर रियासत के
बाहर भी अंग्रेजों की सहायता की,बदले में
अंग्रेजों ने उपहार स्वरूप उसे 41 परगने / गाँव दिये ।
Q13. 1857 की क्रांति
के समय धौलपुर का शासक था-
(1) रामसिंह
(2) उदयभान सिंह
(3) कीरत सिंह
(4) भगवन्त सिंह
राज्य
- शासक
धौलपुर - भगवंत सिंह
भरतपुर - जसवंत सिंह
टोंक -
वजीरूदोला ख़ां
अलवर - विनय सिंह
मेवाड़ -
स्वरूप सिंह
जोधपुर - तख्त सिंह
कोटा - रामसिंह
द्वितीय
Q14. 1857 के विद्रोह
के दौरान निम्नलिखित में से किस ठिकानेदार ने तांत्या टोपे की सहायता की थी-
1) आऊवा के
खुशाल सिंह चम्पावत
(2) बागोर के
शिवदान सिंह
(3) सलुम्बर के
केसरी सिंह
(4) असीन्द के दुले सिंह
Q15. इंगरजी व जवाहरजी किस जिले के थे?
(1) जयपुर
(2) जोधपुर
(3) सीकर
(4) अजमेर
Q16. राजस्थान के 'द्वितीय भामाशाह', जिन्होंने रानी लक्ष्मीबाई को धन देकर मदद की थी, का नाम है?
(1) अमरचंद
बांठिया
(2) सरदारसिंह
(3) कुशालसिंह
चंपावत
(4) इनमें से कोई नहीं
1857 के
स्वतंत्रता संग्राम में फाँसी पर लटकने वाला प्रथम क्रान्तिकारी अमरचन्द बांठिया, ये जनमानस राजस्थान में दूसरा भामाशाह कहलाये।
Q17. 1857 की क्रांति के समय भरतपुर रियासत में ब्रिटिश पॉलिटिकल एजेन्ट कौन था –
(1) बर्टन
(2) शावर्स
(3) मेसन
(4) मॉरिसन
Q18. कौनसा जोड़ा सही नहीं है?
पॉलिटिकल एजेंट -
रियासत
(1) जयपुर
- कर्नल ईडन
(2) मेवड़ -
मेजर शॉवर्स
(3) कोटा -
मेजर बर्टन
(4) जोधपुर - जॉर्ज पैट्रिक लॉरेंस
Q19. भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में जो भोजन सामग्री क्रांतिकारी सन्देश के साथ गाँवों में वितरित
की जाती थी, वह थी ?
(1) पूड़ी
(2) चपाती
(3) परांठा
(4) ब्रेड
क्रान्ति के प्रतीक के रूप में 'कमल' और 'रोटी' को चुना गया।
महत्वपूर्ण तथ्य-
प्रथम मुस्लिम शाहिद- मेहराब खाँ
(करौली)निवासी
सबसे कम उम्र में शादिद- हेमू कलानी (चूरु निवासी)
1857 क्रांति के दौरान बीकानेर के सरदार सिंह राजस्थान के एकमात्र शासक जिन्होंने अपनी सेना राजस्थान से बाहर भेजी (पंजाब हरियाणा)
क्रांति के दौरान प्रथम शहिद - अमर चंद भाटिया बीकानेर निवासी, राज. का मंगल पाण्डे,द्वितीय भामाशाह, ग्वालियर में फाँसी दी गई
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे ब्लॉग के माध्यम से मज़ेदार, महत्वपूर्ण और ज्ञानवर्धक जानकारी मिली होगी। आपकी पठन-पाठन क्षमता को सुधारने में यह सहायक सिद्ध हुआ होगा और राजस्थान के इतिहास के इस महान अध्याय को अधिक समझने में मददगार साबित होगा।
यदि आपके पास किसी अन्य विषय पर विचार, सुझाव या प्रतिक्रिया है, तो कृपया हमारे साथ साझा करें। हमें आपके अभिप्रेत सुझाव के लिए आभारी होगा और उन्हें अपने ब्लॉग में शामिल करने का पूरा प्रयास करेंगे।
इसी तरह के रोचक और शिक्षाप्रद विषयों पर आपको अवधारणा और जानकारी प्रदान करने के लिए हमारी Quick Revision टीम हमेशा तत्पर रहेगी।
अपनी शिक्षा की यात्रा जारी रखें और हमारे साथ जुड़े रहें। फिर मिलते हैं हमारे अगले ब्लॉग पोस्ट में!
धन्यवाद और सुखी रहें!
0 टिप्पणियाँ