"नमस्कार दोस्तों! Quick
Revision में आपका
स्वागत है। इस नए आरंभ में, हम लाए हैं एक रोमांचक यात्रा, 'UNITS: मात्रक इकाई Science | SI मात्रक' के साथ। यह नहीं केवल एक आरंभ है, बल्कि एक नई शिक्षा की दिशा में
एक कदम।
इस आरंभिक अनुच्छेद में, हम आपको पिछले वर्षों के प्रश्नों के सटीक उत्तर देंगे, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आए हुए हैं। हर प्रश्न के साथ है
उसका सही मात्रक इकाई और इसे याद करने का आसान तरीका।
और हाँ, हमने इस यात्रा को और भी आसान बनाने के लिए एक PDF भी तैयार की है, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके अलावा, हमारी YouTube
क्लासेज
आपको इन सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को समझने में मदद करेंगी।
इस यात्रा का आनंद लेने के लिए,
आपको हमारी
वेबसाइट पर जल्दी से जुड़ना न भूलें, ताकि आप इस यथासम्भाव सीख का
सर्वोत्तम उपयोग कर सकें। चलिए, साथ में पढ़ाई के इस सफल सफर को
आरंभ करते हैं!"
1. संवेग का SI मात्रक है- [स्कूल व्याख्याता -03.01.2020]
[ वनरक्षक - ( S-I)-
12.11.2022]
(1) किलोग्राम-मीटर प्रति सेकण्ड (kgms)
(2) ग्राम सेंटीमीटर प्रति सेकण्ड
(3) न्यूटन-मीटर प्रति सेकण्ड
(4) जूल-मीटर प्रति सेकण्ड
Ans. (1)
2. अंतरराष्ट्रीय मात्रक पद्धति में
पास्कल किसका मात्रक है- [REET L-II, 26.09.2021]
(1) दाब
(2) कार्य
(3) ऊर्जा
(4) शक्ति
Ans. (1)
3. आपेक्षिक घनत्व को मापने के लिए
प्रयोग की जाने वाली इकाई क्या है? [राज. पुलिस कॉन्स्टेबल-15.07.2018(II)]
(1) ग्राम/घन सेंटीमीटर
(2) मोल्स/लीटर
(3) कोई इकाई नहीं
(4) न्यूटन/वर्गमीटर
Ans. (3)
4. ओजोन की सांद्रता को नापने वाली
इकाई है- [I Grade School Lecturer 2012]
(1) डेबसन/डॉबसन
(2) कैलोरी
(3) हर्टज
(4) जूल
Ans. (1)
5. तारों सम्बन्धी दूरियाँ मापने का
मात्रक 'एक पारसेक' बराबर है- [R.A.S. Pre Exam. 1999]
(1) 4.25 प्रकाश वर्ष
(2) 3.25 प्रकाश वर्ष
(3) 4.50 प्रकाश वर्ष
(4) 3.85 प्रकाश वर्ष
Ans. (2)
6. MLT किस भौतिक राशि का विमीय सूत्र है- [जेल प्रहरी परीक्षा-28.10.2018 (Shift-III)]
(1) घनत्व
(2) त्वरण
(3) कार्य
(4) दूरी
Ans. (3)
7. भोजन की ऊर्जा को किस मात्रक में
मापा जाता है? [Police Constable Exam-2007 (III)]
(1) सेंटीग्रेड
(2) फॉरेनहाइट
(3) कैलोरी
(4) केल्विन
Ans. (3)
8. SI पद्धति में ताप का मूल मात्रक क्या है? जेल प्रहरी परीक्षा- 27.10.2018
( Shift-I)]
(1) सेल्शियस
(2) केल्विन
(3) फोरेनहाईट
(4) सेल्शियस एवं केल्विन दोनों
Ans. (2)
9. मात्रकों की अन्तर्राष्ट्रीय
पद्धति (SI) कब से लागू की गई थी? [P.S.I.
Exam-2002, 2007]
(1) 1971
(2) 1969
(3) 1973
(4) 1982
Ans. (1)
10. त्वरण को मापने के लिए किस इकाई
का प्रयोग किया जाता है? [राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-14.07.2018(1)]
(1) m/s
(2) m/s 2
(3) m/s 3
(4) km/s
Ans. (2)
11. "किन दो भौतिक राशियों का मात्रक समान है? [जेल प्रहरी परीक्षा-28.10.2018
(Shift-II)]
(1) शक्ति एवं दाब
(2) दाब एवं बल
(3) बल एवं प्रतिबल
(4) प्रतिबल एवं दाब
Ans. (4)
12. सुमेलित कीजिये [जेल प्रहरी - 20.10.2018
(Shift-II)]
A. गीगा 1. 109
B. मेगा 2. 106
C. हेक्टो 3. 102
D. टेरा 4. 1012
: A B C D
(1) 1 3 2 4
(2) 4 3 1 2
(3) 4 1 2 3
(4) 1 2 3 4
Ans. (4)
13. तरंग दैर्ध्य (Weavlenght)
का SI मात्रक है- [जेल प्रहरी परीक्षा- 20.10.2018
(Shift-III)]
(1) m/Sec
(2) हर्ट्ज
(3) m/Sec 2
(4) मीटर
Ans. (4)
14. ध्वनि प्रदूषण को मापने की इकाई
है- [Police Constable Exam-2007 (II) ]
(1) डेसीबेल
(2) अल्ट्रासाउंड
(3) हेडफोन
(4) इयरफोन
Ans. (1)
15. प्रकाश वर्ष इकाई है [R.A.S. Pre Exam, 1997] [PSI - 2007] [राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल- 07.11.2020
(II)]
(1) दूरी की
(2) समय की
(3) आयु की
(4) प्रकाश की तीव्रता की
Ans. (1.)
16. ^बेल (Bel) किसकी इकाई है?
(1) तीव्रता की
(2) पिच की
(3) तरंग दैर्ध्य की
(4) इनमें किसी की नहीं
Ans. (4) sound
17. 'क्यूरी' किसकी इकाई का नाम है?
(1) रेडियोएक्टिव धर्मिता
(रेडियो-एक्टिविटी)
(2) ताप
(3) ऊष्मा
(4) ऊर्जा
Ans. (1)
18. किलोवाट घण्टा एक यूनिट है-
(1) ऊर्जा का
(2) शक्ति का
(3) बल का
(4) संवेग का
Ans. (1)
"इस यात्रा में हमने
साझा किया 'UNITS: मात्रक
इकाई Science | SI मात्रक'
के महत्वपूर्ण बिंदुओं को समझने का एक
अनूठा और यथासम्भाव सीख का सफर। हम आशा करते हैं कि आपने हमारे साथ इस महत्वपूर्ण
विषय को समझा है और आपकी पढ़ाई में इससे लाभ होगा।
अगर आपने हमारी वेबसाइट पर इस विषय से
संबंधित और भी सामग्री प्राप्त करनी है, तो हमारी डाउनलोडेबल पीडीएफ और यूट्यूब क्लासेज का अवसर जरूर
लें। हम आपके ज्ञान को और बढ़ाने के लिए यहां हैं।
आपका समर्थन और साझेदारी के लिए धन्यवाद। हमारे साथ बने रहें
और आगामी यात्राओं में भी इसी तरह का सामग्री साझा करने का इंतजार रहेगा।
धन्यवाद!"
0 टिप्पणियाँ