"नमस्ते दोस्तों, "Quick Revision" में आपका स्वागत है! हम लेकर आए हैं एक नया आलेख - "सितंबर 2023 की महत्वपूर्ण घटनाएं: करंट अफेयर्स के प्रश्न और PDF डाउनलोड"। इस आलेख में, हम आपको सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण घटनाओं और करंट अफेयर्स के प्रश्नों के सही उत्तर प्रदान करेंगे, जिनका ज्ञान आपके प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता के लिए महत्वपूर्ण है। important mcqs
इसके अलावा, हम आपको इन प्रश्नों की पीडीएफ भी
डाउनलोड करने का अवसर प्रदान करेंगे, ताकि आप उन्हें अपने अध्ययन के लिए
आसानी से उपयोग कर सकें।
यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की
तैयारी कर रहे हैं, तो इस आलेख
को पढ़ना आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है, क्योंकि आपको यहां सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण समय समय पर होने
वाली घटनाओं का अपडेट मिलेगा।
आइए, हमारे साथ
जुड़कर सितंबर 2023 के करंट अफेयर्स के साथ अपनी तैयारी को और भी मजबूत बनाएं और
प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करें।"
Important 50+ Questions-
[1] हाल ही में चन्द्रयान- 3 के प्रज्ञान रोवर ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर किसकी पुष्टि की है?
(a) सल्फर
(b) तांबा
(c) चांदी
(d) यूरेनियम
ANS-(A)
[2] हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
ने किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामाराव
की स्मृति में
₹100 का सिक्का जारी किया है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश
(d) ओडिशा
ANS-(A)
[3] हाल ही में मछुआरों की सुरक्षा के लिए 'नभमित्र' उपकरण का विकास किसने किया है?
(a) ISRO
(b) DRDO
(c) BHEL
(d) IIT मद्रास
ANS-(A)
[4] हाल ही में किस भारतीय को रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है?
(a) डॉ. रवि कन्नन
(b) राज चेट्टी
(c) सुभाष रूनवाल
(d) रतन टाटा
ANS-(A)
[5] हाल ही में ज्यूरिख डायमंड लीग - 2023 में नीरज चोपड़ा ने कौनसा पदक जीता है?
(a) स्वर्ण
(b) रजत
(c) कांस्य
(d) इनमें से कोई नहीं
ANS-(B)
[6] हाल ही में इसरो ने किस रॉकेट से 'आदित्य एल-1' का सफल
प्रक्षेपण किया है?
(a) पीएसएलवी सी-56
(b) पीएसएलवी सी-57
(c) पीएसएलवी सी-58
(d) पीएसएलवी सी-59
ANS-(B)
[7] हाल ही में भारतीय मूल के अर्थशास्त्री
धर्मन शनमुगरत्ना किस देश के राष्ट्रपति चुने
गए है ?
(a) थाईलैंड
(b) सिंगापुर
(c) इंडोनेशिया
(d) मलेशिया
ANS-(B)
[8] हाल ही में विश्व का पहला पोर्टेबल
अस्पताल 'आरोग्य मैत्री क्यूब' कहाँ लॉन्च किया गया है ?
(a) वाराणसी
(b) हम्पी
(c) जयपुर
(d) गांधीनगर
ANS-(D)
[9] 132वें 'डूरंड कप 2023' की विजेता टीम कौनसी है ?
(a) ईस्ट बंगाल
(b) मोहन बागान एसजी
(c) मुंबई सिटी एफसी
(d) मोहम्मडन एससी
ANS-(B)
[10] हाल ही में दुनिया के पहले एआई
एंटी-ड्रोन सिस्टम 'इंद्रजाल' का अनावरण कहाँ किया गया है?
(a) मुंबई
(b) बेंगलुरू
(c) हैदराबाद
(d) अहमदाबाद
ANS-(C)
[11] हाल ही में पारंपरिक चिकित्सा पर 'गुजरात घोषणा पत्र' किसने जारी किया है?
(a) WHO
(b) WEF
(c) WTO
(d) WWF
ANS-(A)
[12] हाल ही में 20वां आसियान-भारत शिखर सम्मेलन कहाँ प्रारंभ हुआ है?
(a) कुआलालम्पुर
(b) जकार्ता
(c) नामपेन्ह
(d) हनोई
ANS-(B)
[13] हाल ही में विकलांग बच्चों के लिए 'सबल योजना' किसने
प्रारंभ की है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) पंजाब
(d) हरियाणा
ANS-(A)
[14] हाल ही में देश के पहले सौर शहर का
उद्घाटन कहाँ हुआ है ?
(a) नागदा
(b) इंदौर
(c) सांची
(d) उज्जैन
ANS-(C)
[15] हाल ही में भारतीय वायु सेना की पश्चिमी कमान ने कौनसा मेगा प्रशिक्षण अभ्यास प्रारंभ किया है?
(a) जायद तलवार अभ्यास
(b) त्रिशूल अभ्यास
(c) सी-केट अभ्यास
(d) ब्राइट स्टार अभ्यास
ANS-(B)
[16] हाल ही में भारत का पहला 'UPI ATM' किसने लॉन्च किया है?
(a) एयरटेल पेमेंट बैंक
(b) हिताची पेमेंट सर्विसेज
(c) फिनो पेमेंट बैंक
(d) पेटीएम पेमेंट बैंक
ANS-(B)
[17] हाल ही में किस राज्य के 'काला जीरा चावल' को जीआई टैग मिला है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) ओडिशा
(d) पश्चिम बंगाल
ANS-(C)
[18] हाल ही में गुजरात के गति शक्ति
विश्वविद्यालय ने किस वैश्विक संस्थान के साथ
समझौता ज्ञापन किया है?
(a) एयरबस
(b) बोइंग
(c) अमेजन
(d) अलीबाबा
ANS-(A)
[19] हाल ही में जी20 संगठन का 21वां सदस्य किसे बनाया गया है?
(a) अफ्रीकी संघ
(b) आसियान संघ
(c) मर्कोसुर संघ
(d) सार्क संघ
ANS-(A)
[20] हाल ही में भारतीय नौसेना ने किसके साथ 'वरुण 23' द्विपक्षीय अभ्यास का आयोजन किया है?
(a) जापान
(b) इंडोनेशिया
(c) फ्रांस
(d) ब्रिटेन
ANS-(C)
[21] विश्व मसाला कांग्रेस का 14वां संस्करण कहाँ आयोजित होगा?
(a) मुंबई
(b) बेंगलुरू
(c) कोच्चि
(d) नागपुर
ANS-(A)
[22] सीमा सड़क संगठन दुनिया का सबसे ऊंचा लड़ाकू हवाई अड्डा कहाँ स्थापित करेगा?
(a) सिक्किम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) लद्दाख
(d) जम्मू-कश्मीर
ANS-(C)
[23] यूएस टेनिस ओपन-23 में पुरुष एकल वर्ग का खिताब किसने जीता है?
(a) दानिल मेदवेदेव
(b) नोवाक जोकोविच
(c) हैरी हिलियोवारा
(d) बेन शेल्टन
ANS-(B)
[24] हाल ही में 'मॉब लिंचिंग पीड़ित मुआवजा योजना' किसने
प्रारंभ की है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) बिहार
ANS-(B)
[25] हाल ही में निपाह वायरस से मौत के बाद
कहाँ अलर्ट जारी किया गया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गोवा
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
ANS-(C)
[26] हाल ही में भारत के सर्वोच्च न्यायालय
ने न्यायिक सहयोग के लिए किसके साथ समझौता ज्ञापन किया है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) दक्षिण कोरिया
(c) सिंगापुर
(d) ब्राजील
ANS-(C)
[27] हाल ही में तूफान डेनियल ने किस देश में भयंकर तबाही मचाई है?
(a) लीबिया
(b) केन्या
(c) युगांडा
(d) दक्षिण अफ्रीका
ANS-(A)
[28] हाल ही में सरकारी कंपनी ITI लिमिटेड ने किस नाम से ब्रांडेड लैपटॉप और माइक्रो पीसी लॉन्च किया है?
(a) PARAM Siddhi
(b) AIRAWAT
(c) SMAASH
(d) Pratyush
ANS-(C)
[29] हाल ही में देश में खोजे गए 'क्लैड 9' वायरस का संबंध किससे है?
(a) कोरोना
(b) चिकनपॉक्स
(c) मलेरिया
(d) मधुमेह
ANS-(B)
[30] हाल ही में अमेज़न वेब सर्विसेज ने
क्लाउड टेक्नोलॉजीज और AI क्षमताओं को बढ़ाने के
|लिए किसके साथ साझेदारी की है ?
(a) ISRO
(b) DRDO
(c) BHEL
(d) TATA
ANS-(A)
[31] हाल ही में चर्चा में रही 'वेस्ट कोस्ट रिफाइनरी परियोजना' का संबंध किससे है ?
(a) रूस- चीन
(b) चीन-पाकिस्तान
(c) भारत - सऊदी अरब
(d) इजराइल - यूएसए
ANS-(C)
[32] हाल ही में 'प्रोजेक्ट अभिनंदन' किसने प्रारंभ किया है?
(a) इंडिगो
(b) स्पाइस जेट
(c) एयर इंडिया
(d) गोएयर
ANS-(C)
[33] हाल ही में अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस
2023 कब मनाया गया है?
(a) 13 सितंबर
(b) 14 सितंबर
(c) 15 सितंबर
(d) 16 सितंबर
ANS-(C)
[34] एशिया कप-2023 की विजेता टीम कौनसी है ?
(a) श्रीलंका
(b) भारत
(c) बांग्लादेश
(d) पाकिस्तान
ANS-(B)
[35] हाल ही में भारत ने कृषि सांख्यिकी के
लिए कौनसा एकीकृत पोर्टल / एप लॉन्च किया है?
(a) UPAG पोर्टल
(b) सरपंच संवाद एप
(c) SUVAS एप
(d) E-Sampada पोर्टल
ANS-(A)
[36] आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ वननेस' का लोकार्पण कहाँ किया जाएगा?
(a) मध्य प्रदेश
(b) गुजरात
(c) उत्तराखंड
(d) हिमाचल प्रदेश
ANS-(A)
[37] हाल ही में किस आईआईटी के शोधकर्ताओं ने चाय फैक्ट्री के कचरे को फार्मा उत्पादों में बदला है?
(a) आईआईटी गुवाहाटी
(b) आईआईटी खडगपुर
(c) आईआईटी मुंबई
(d) आईआईटी कोलकाता
ANS-(A)
[38] हाल ही में चर्चा में रही गिफ्ट डीड योजना' का संबंध किससे है ?
(a) गुजरात
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश
ANS-(D)
[39] हाल ही में भारत ने किस देश के राजनयिक
को निष्कासित किया है?
(a) कनाडा
(b) उत्तर कोरिया
(c) पाकिस्तान
(d) अफगानिस्तान
ANS-(A)
[40] हाल ही में नए संसद भवन में प्रस्तुत
महिला आरक्षण विधेयक विधेयक 'नारी शक्ति वंदन
अधिनियम' के तहत महिलाओं के लिए कितने % आरक्षण का प्रावधान किया गया है?
(a) 23%
(b) 33%
(c) 43%
(d) 53%
ANS-(B)
[41] हाल ही में यूनेस्को की विश्व विरासत
सूची में शामिल होने वाला 42वां भारतीय स्थल कौनसा है?
(a) शांति निकेतन
(b) काकतीय रुद्रेश्वर मंदिर
(c) होयसल मंदिर समूह
(d) जयपुर शहर
ANS-(C)
[42] हाल ही में जी-20 फ्रेमवर्क की अंतिम बैठक का आयोजन कहाँ किया गया है?
(a) झारखंड
(b) छत्तीसगढ़
(c) बिहार
(d) ओडिशा
ANS-(B)
[43] हाल ही में भारतीय सेना में शामिल की गई आरडीओ द्वारा विकसित स्व-निष्क्रिय एंटी- टैंक माइंस कौनसी है?
(a) विभव
(b) प्रबल
(c) वरुणास्त्र
(d) ऑरोन
ANS-(A)
[44] हाल ही में भारत और सिंगापुर की नौसेनाओं के बीच कौनसा अभ्यास प्रारंभ हुआ है ?
(a) SINDEX अभ्यास
(b) बोल्ड कुरुक्षेत्र अभ्यास
(c) SIMBEX अभ्यास
(d) टेबल-टॉप अभ्यास
ANS-(C)
[45] हाल ही में चर्चा में रहा 'ट्रूनेट पोर्टेबल टेस्ट' का संबंध किससे है?
(a) तपेदिक रोग
(b) निपाह वाइरस
(c) कोरोना वाइरस
(d) कैंसर रोग
ANS-(B)
[46] हाल ही में आईसीसी विश्व कप के लिए
कौनसा एंथम सॉन्ग रिलीज हुआ है?
(a) 3 का ड्रीम
(b) दिल जश्न बोले
(c) दे घुमा के
(d) क्रिक्टोवर्स
ANS-(B)
[47] हाल ही में 14वां वैश्विक कौशल शिखर सम्मेलन कहाँ प्रारंभ हुआ है ?
(a) इंदौर
(b) कोलकाता
(c) बेंगलुरू
(d) नई दिल्ली
ANS-(D)
[48] हाल ही में प्रमिला मलिक किस राज्य विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष चुनी गई है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) असम
(c) ओडिशा
(d) राजस्थान
ANS-(C)
[49] वर्ष 2023 में भारत का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव 'विश्वनाथ घाट' कहाँ स्थित है?
(a) असम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) ओडिशा
(d) त्रिपुरा
ANS-(A)
[50] संयुक्त सैन्य अभ्यास "युद्ध अभ्यास- 23" किन देशों में होगा ?
(a) भारत-यूएसए
(b) भारत-ब्रिटेन
(c) भारत-जापान
(d) भारत-ऑस्ट्रेलिया
ANS-(A)
[51] 19वें एशियाई खेलों में भारत ने अपना पहला स्वर्ण पदक किसमें जीता है?
(a) क्रिकेट
(b) निशानेबाजी
(c) शतरंज
(d) टेबल टेनिस
ANS-(B)
[52] हाल ही में भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र
के निदेशक पद पर किसे नियुक्त किया गया है?
(a) विवेक भसीन
(b) निहार मालवीय
(c) धनंजय जोशी
(d) राहुल नवीन
ANS-(A)
[53] 19वें एशियाई खेलों में भारत ने किस खेल
में 41 वर्षों के बाद स्वर्ण पदक जीता है?
(a) निशानेबाजी
(b) क्रिकेट
(c) शतरंज
(d) घुड़सवारी
ANS-(D)
[54] 53वां दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार 2021 किसे प्रदान किया जाएगा?
(a) वहीदा रहमान
(b) धर्मेन्द्र
(c) हेमा मालिनी
(d) प्रेम चौपड़ा
ANS-(A)
[55] हाल ही में नई दिल्ली में प्रारंभ भारत
की पहली ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस किसने विकसित की है?
(a) ONGC
(b) IOCL
(c) GAIL
(d) HPCL
ANS-(B)
[56] हाल ही में Play Store का भारतीय वर्जन 'इंडस ऐप स्टोर' किसने लॉन्च किया है?
(a) Razorpay
(b) Paytm
(c) PhonePe
(d) Bharat Pe
ANS-(C)
[57] हाल ही में केंद्र सरकार ने 'AFSPA´ की समय सीमा को कहाँ बढ़ाया है?
(a) मणिपुर मेघालय
(b) असम-त्रिपुरा
(c) अरुणाचल प्रदेश- नागालैंड
(d) सिक्किम-त्रिपुरा
ANS-(C)
[58] हाल ही में
दिवंगत हुए एमएस स्वामीनाथन का उपनाम क्या है?
(a) श्वेत
क्रांति के जनक
(b) भारत के
टाइगर मेन
(c) हरित
क्रांति के जनक
(d) भारत के
जलपुरुष
ANS-(C)
[59] हाल ही में
सैन्य उपग्रह 'नूर 3' को किसने लॉन्च किया है?
(a) ईरान
(b) इराक
(c) यूएई
(d) ओमान
ANS-(A)
इस
आलेख के साथ, हमने सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के प्रश्न
आपके सामने प्रस्तुत किए हैं, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करेंगे। हम आपको सलाह
देते हैं कि आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी तैयारी को और भी सजीव
बनाएं।
यदि
आपके पास कोई और प्रश्न हैं, या यदि आपको अतिरिक्त जानकारी चाहिए, तो कृपया हमसे संपर्क करें। हम आपकी सफलता की कामना करते हैं और आपके
प्रतियोगी परीक्षाओं में शुभकामनाएं भेजते हैं। धन्यवाद और साथ ही बने रहें "Quick Revision" के साथ!
0 टिप्पणियाँ